द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां चिमनी गिरने से 30 से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए तो वहीं 7 लोगों की मौत की खबर आ रही है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब स्पंज आयरन फैक्ट्री का एक्सटेंशन कार्य चल रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार चिमनी का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा था। इसी दौरान अचानक चिमनी नीचे गिर गई और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए।